मोदी आज करेंगे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद
नरेंद्र मोदी आज बलिया में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ करेंगे. इस स्कीम के साथ ही वह 2017 के विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद भी कर देंगे. कार्यक्रम को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. मोदी सेना के हेलिकॉप्टर से बलिया पहुंचेंगे. प्रदेश सरकार की ओर से मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पर समाज कल्याण मंत्री राम गोविंद चौधरी करेंगे.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ गरीब लोगों को 3 साल के अंदर गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
बलिया में जहां पर आज इस कार्यक्रम का आयोजन होगा वहां पर करीब एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. वहीं पंडाल में कूलर, पंखे और बड़े स्क्रीन का एलईडी मॉनीटर लगाया गया है.
पीएम मोदी 11 मांझियों को सुधांशु फाउंडेशन की मदद से ई-बोट और भारत माइक्रो क्रेडिट के सहयोग से 1000 ई-रिक्शा बाटेंगे. भारतीय माइक्रो क्रेडिट इंडिया पहली बार ओला कैब बनारस में 'रिक्शा ऑन कॉल' के नाम से ऑनलाइन ई-रिक्शा की बुकिंग करेगी.
ये है मिनट-टू मिनट प्रोग्राम
2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड, 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट, 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात. 4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्शा वितरण. 5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात. 6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम.
ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे. वहां से मोदी बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. जहा से वो 8.50 बजे पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगें.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 5 करोड़ गरीब लोगों को 3 साल के अंदर गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
बलिया में जहां पर आज इस कार्यक्रम का आयोजन होगा वहां पर करीब एक लाख लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है. वहीं पंडाल में कूलर, पंखे और बड़े स्क्रीन का एलईडी मॉनीटर लगाया गया है.
पीएम मोदी 11 मांझियों को सुधांशु फाउंडेशन की मदद से ई-बोट और भारत माइक्रो क्रेडिट के सहयोग से 1000 ई-रिक्शा बाटेंगे. भारतीय माइक्रो क्रेडिट इंडिया पहली बार ओला कैब बनारस में 'रिक्शा ऑन कॉल' के नाम से ऑनलाइन ई-रिक्शा की बुकिंग करेगी.
ये है मिनट-टू मिनट प्रोग्राम
2.20 बजे डीएलडब्लू हैलीपैड, 2.30 बजे गेस्ट हाउस रेस्ट, 3.00 बजे से 4.00 बजे गेस्ट हाउस में प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात. 4.05 बाई रोड डीएलडब्लू मैदान 4.55 बजे ई-रिक्शा वितरण. 5.00 बजे से 6.00 बजे बाई रोड ज्ञान प्रवाह में काशी के हस्त शिल्पियों कलाकारों से मुलाकात. 6.05 बजे बाई रोड अस्सी घाट शामे-ए-बनारस संगीत का कार्यक्रम.
ई-बोट वितरण 7.55 बजे तक वहां रहेंगे. वहां से मोदी बाई रोड बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे. जहा से वो 8.50 बजे पर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगें.
Next Story