बस एक SMS से बुक कर सकते हैं जियो फोन, जानें क्या है तरीका
BY Suryakant Pathak14 Aug 2017 5:02 PM GMT

X
Suryakant Pathak14 Aug 2017 5:02 PM GMT
रिलायंस जियो अपने फीचर फोन की बीटा टेस्टिंग कल यानि 15 अगस्त से शुरू कर रहा है। 24 अगस्त से ग्राहक इस फोन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। वहीं, ग्राहकों को जियो फीचर फोन सितंबर माह से मिलना शुरू हो जाएगा। कंपनी पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर ग्राहकों को मुहैया कराएगी।
जियो फीचर फोन बुक कराने के लिए ग्राहक जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, रिलायंस जियो के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने बताया कि एक एसएमएस के जरिए से भी जियो फोन बुक कराए जा सकते हैं। हालांकि, यह सीधे बुक नहीं होगा, बल्कि आपको बुकिंग से संबंधित जानकारी मिलेगी। एसएमएस करने के लिए मैसेज में जाएं। वहां आपको JP<पिन कोड><स्टोर कोड> लिखकर 7021170211 नंबर पर भेजना है। स्टोर कोड ढूंढने के लिए ग्राहक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
एक बार एसएमएस करने के बाद कंपनी आपको जियो फोन और उसकी बुकिंग के बारे में जानकारी देती रहेगी। जियो कंपनी के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि फोन के लिए कौन कौन से कागजात जरूरी होंगे।
कंपनी की घोषणा के अनुसार, जियो फीचर फोन में ग्राहक को 153 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इसमें उसे अनलिमिटेड वॉयस कॉल, मुफ्त इंटरनेट डाटा और एसएमएस की सुविधा महीनेभर के लिए मिलेगी। इसके अलावा 28 दिनों के लिए जियो ऐप की भी सुविधाएं दी जाएंगी।
Next Story