Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बच्चों की मौत पर घेरे में योगी सरकार, मानवाधिकार आयोग ने थमाया नोटिस

बच्चों की मौत पर घेरे में योगी सरकार, मानवाधिकार आयोग ने थमाया नोटिस
X
गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार की मुश्किलें थम नहीं रही है। विपक्ष तो राज्य सरकार पर निशाना साध ही रही है। मानवाधिकार आयोग ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है। योगी सरकार को मानवाधिकार आयोग की तरफ से नोटिस दिया गया है। 4 हफ्ते के भीतर योगी सरकार से जवाब मांगा गया है।
आयोग ने जताई नाराजगी
- मानवाधिकार आयोग ने बच्चों की मौत पर पूरी रिपोर्ट मांगी है।
- साथ ही सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में भी पूछा गया है।
- जापानी इंसेफेलाइटिस को लेकर प्रदेश सरकार के रवैए पर मानवाधिकार आयोग ने नाराजगी भी जताई।
कोर्ट से मिली राहत
- हालांकि, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से योगी सरकार को राहत मिली है।
- सर्वोच्च न्यायालय ने बच्चों की मौत को लेकर याचिका दाखिल लेने से मना कर दिया।
- कोर्ट की ओर से कहा गया कि इस बाबत इलाहाबाद उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाए।
इतने बच्चों की हुई मौत
- बता दें कि 7 अगस्त से बीआरडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कथित तौर पर 60 से अधिक बच्चों की मौत हुई।
- बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी होने से हुई है।
- लेकिन, प्रदेश सरकार इसे जापानी इंसेफ्लाइटिस बताने पर तुली हुई है।
Next Story
Share it