15 अगस्त की पूर्व संध्या पर हुवा सघन चेकिंग व तलाशी
BY Suryakant Pathak14 Aug 2017 11:35 AM GMT

X
Suryakant Pathak14 Aug 2017 11:35 AM GMT
अयोध्या। वासुदेव यादव
15 अगस्त के पूर्व संध्या पर आज सीओ अजय राय के नेतृत्व में अयोध्या रेलवे स्टेशन पर चला सघन चेकिंग अभियान।
यहां के प्लेट फार्म, वेटिंग रूम, यात्रियों व उनके सामानों की गई चेकिंग।
इस दौरान अयोध्या कोतवाल अरविंद पांडेय, रायगंज चौकी इंचार्ज देवेन्द्र सिंह, दर्शन नगर चौकी प्रभारी वीर सिंह, रानोपाली इंचार्ज सुभाष चंद्र सिंह, नयाघाट प्रभारी श्रीनिवास पांडेय, अयोध्या जीआरपी इंचार्ज ऋषिपाल सिंह्, आरपीयफ़ चौकी प्रभारी प्रवेश सिंह सहित bds दस्ता आदि दलबल के साथ रहा शामिल।
इसके अलावा अयोध्या के होटल लाज धर्मशालाए भीड़ भाड़ की जगहों पर भी हुई तलाशि व चेकिंग।।
Next Story