Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर मेडिकल कालेज के मसले पर न हो राजनीति : अखिलेश

गोरखपुर मेडिकल कालेज के मसले पर न हो राजनीति : अखिलेश
X
गोरखपुर - बाबा राघावदास मेडिकल कालेज में त्रासदी के चार दिन बाद गोरखपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मसले पर राजनीति न करने का अनुरोध किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कहा कि मेडिकल कालेज के मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश यादव आज खोराबार थाना क्षेत्र के बेलवार गांव में मेडिकल कालेज त्रासदी के शिकार किशुन गुप्ता के घर आए हुए थे। किशुन गुप्ता की बेटी की भी 10 अगस्त की रात मेडिकल कालेज में मौत हुई थी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अगर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी है, तो उन्हें कमियों की जानकारी होगी। डॉक्टर कफील खान के मसले पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्राइवेट प्रेक्टिस पर रोक है तो सभी को मानना चाहिए। अगर इसमें एकतरफा कार्रवाई है तो वह गलत है।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को 11 अगस्त को ही गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा था। प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट भी उनको मिल गई है। इसके बाद उनका बेलीपार थाना क्षेत्र के बाघा गाढ़ा गांव भी जाने का कार्यक्रम है।वहां पर अखिलेश यादव ब्रह्मदेव यादव के घर पर शोक व्यक्त करने जाएंगे। जिनके घर के बच्चे का बीआरडी मेडिकल कालेज में निधन हो गया था।
गोरखुपर में बच्चों की मौत के बाद अखिलेश लगातार सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर मामले की सच्चाई छिपाने का आरोप लगाते हुए पीड़ितों को 20-20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की थी।
हालांकि सवाल यह भी उठाए जा रहे हैं कि 5 साल तक सूबे की सत्ता संभालने वाले अखिलेश को 5 दिन बाद गोरखपुर याद आया, क्योंकि प्रदेश में 5 साल तक उनकी सरकार थी।
वहीं इन 5 साल में इंसेफ्लाइटिस जैसी महामारी से लड़ने के लिए सरकार ने कोई कारगर कदम नहीं उठाए।
Next Story
Share it