Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सपा छात्रनेता उदय प्रकाश यादव के नेतृत्व में सिद्धार्थ नाथ सिंह को दिखाया काला झण्डा, लाठीचार्ज दर्जनों छात्र नेता गिरफ्तार-जेपी यादव
सपा छात्रनेता उदय प्रकाश यादव के नेतृत्व में सिद्धार्थ नाथ सिंह को दिखाया काला झण्डा, लाठीचार्ज दर्जनों छात्र नेता गिरफ्तार-जेपी यादव
BY Suryakant Pathak14 Aug 2017 10:24 AM GMT

X
Suryakant Pathak14 Aug 2017 10:24 AM GMT
इलाहाबाद । गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में जापानी बुखार के चलते बड़ी संख्या में बच्चों की मौत के विरोध में रविवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों और छात्र नेताओं ने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के बाहर अंडे और टमाटर फेंके.उनके गाड़ी के आगे लेट भी गये काला झंडा दिखाये समाजवादी छात्र सभा के नेता.उदय प्रकाश यादव व राघवेंद्र यादव ने बताया कि गोरखपुर में सरकार की लापरवाही के चलते कितने ही मासूम बच्चों की जान चली गईं. उन्होंने दावा किया कि इसके विरोध में छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया और अंडे एवं टमाटर फेंके काला झंडा दिखाया गया .। हमारे साथियों को जबरन पुलिस गिरफ्तार कर ली।उदय प्रकाश यादव ,संदीप यादव ,विजय कान्त ,देवेंद्र प्रताप सिंह ,अरविन्द सरोज ,अकुभ यादव ,अखिलेश गुप्ता ,अभीनाश विद्यार्थी ,राघवेंद्र यादव , दर्जनों लोग गिरफ्तारी हो गयी है।
Next Story