Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर घटना पर अखिलेश ने किया ट्वीट- 'राजनीतिक दुर्भावना की भी सीमा होनी चाहिए'

गोरखपुर घटना पर अखिलेश ने किया ट्वीट- राजनीतिक दुर्भावना की भी सीमा होनी चाहिए
X

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 32 बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में हैं। इस मामले को लेकर मुखर हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने एक ट्वीट में योगी सरकार के सामने बड़ा सवाल खड़ा किया है। उन्होंने लिखा 'राजनीतिक दुर्भावना की भी सीमा होनी चाहिए, गोरखपुर में हेल्थ इनफार्मेशन सिस्टम का भुगतान रोक कर यह सरकार क्या साबित करना चाहती है?

अपने इस ट्विट से अखिलेश ने एक बार फिर योगी सरकार पर निशाना साधा है। इसस पूर्व उन्होंने इस मामले में सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा था ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में योगी सरकार सच नहीं बता रही है।

उल्लेखनीय है कि गोरखपुर में पिछले पांच दिनों में 60 बच्चों की दर्दनाक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जान गंवाने वाले बच्चों में 5 नवजात शिशु भी थे। हॉस्पिटल में होने वाली कुल मौतें 32 हैं। मौतों की वजह आधिकारिक तौर पर भले ही नहीं बताई जा रही हो लेकिन कहा जा रहा है कि इसके पीछे ऑक्सीजन की कमी ही कारण है।

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज स्थित नेहरू हॉस्पिटल में भर्ती 30 बच्चों की मौत के मामले पर विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल आज मेडिकल कॉलेज परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेडिकल कालेज पहुंच गये हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों में सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रदर्शनकारी उक्त घटना में सम्मिलित चिकित्सक, प्रधानाचार्य और अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज करके इन सबकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वे मृतक बच्चों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं।

गोरखपुर घटना पर किया ट्वीट

कांग्रेस ने कहा कि ये कोई हादसा नहीं, नरसंहार किया गया है।

-इसके साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी इस पर बड़ा बयान दिया है।

-अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से ही बच्चों की जान गयी है।

-अखिलेश ने सवाल किया कि सीएम के दौरे पर ऑक्सीजन की कमी को क्यों नहीं बताया गया।

-समाजवादी पार्टी की तरफ से एक जाँच टीम गठित कर गोरखपुर भेज दी गयी है।

-उन्होंने कहा कि बच्चों की लाशों को छिपाकर दूसरे दरवाजों से अस्पताल के बाहर भेजा गया था।

-साथ ही बच्चों की भर्ती की जानकारी भी एडमिशन कार्ड में हेराफेरी के कारण सामने नहीं आयेगी।

-उन्होंने कहा कि हमें सरकार में रहते हुए 200 बेड का वार्ड बनवाया था।

-साथ ही हमारी समाजवादी सरकार में ही 500 बेड की अलग विंग भी बनायी गयी थी।

-सरकार चाहती तो इसके लिए उपकरण, स्टाफ का इंतजाम करती जिससे कोई समस्या नहीं होती।

-अब अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है।

-अखिलेश ने ट्वीट में कहा कि राजनीतिक दुर्भावना की भी सीमा होनी चाहिए।

-उन्होंने कहा कि गोरखपुर में हेल्थ इनफार्मेशन सिस्टम का भुगतान रोक कर सरकार क्या साबित करना चाहती है।

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के चलते 32 बच्चों की मौत के बाद योगी सरकार सवालों के घेरे में हैं। इस मामले को लेकर मुखर हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने...

Next Story
Share it