समाजवादी छात्र सभा वा समाजवादी युवजन सभा ने कैंडल मार्च निकाला
BY Suryakant Pathak13 Aug 2017 2:02 PM GMT

X
Suryakant Pathak13 Aug 2017 2:02 PM GMT
सीतापुर : गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन के अभाव में बच्चों की मौत की घटना पर कैंडल मार्च, आज समाजवादी पार्टी की यूथ इकाई समाजवादी छात्र सभा वा समाजवादी युवजन सभा के लोगों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया।गहरा दु:ख जताया। इस घटना के लिए सरकार और मेडिकल कालेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। समाजवादी छात्र सभा ने शोक सभा में दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की। साथ ही समाजवादी छात्र सभा ने तो मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा।
सपा नेता प्रवीन सैनी ने भी इस घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया। कहा कि मृतक बच्चों के परिजनों को सरकार 20-20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दें। नैतिकता के आधार पर स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री इस्तीफा दें।
कैंडल मार्च निकालकर जिन बच्चों की मौत हुई। उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पे प्रदीप यादव प्रदेश सचिव युवजन सभा , विद्या सागर यादव प्रदेश सचिव छात्र सभा,अंकित त्रिवेदी जिला अध्यक्ष छात्र सभा,रोबिन सिंह जिला अध्यक्ष युवजन सभा,प्रवीण सैनी,शेखर यादव,सागर गुप्ता ,मसूद आलम,पवन यादव,राज किशोर , सौरभ यादव,जावेद अहमद,सारिक,विकास यादव,अडू,सुधीर यादव,प्रमोद यादव,शिवकुमार यादव,अरशद खान,उपेन्द्र यादव,शम्भूनाथ,मसूद आलम,शमीम बेग, अरूणेश मिश्रा,विकास यादव,
Next Story