Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुलायम सिंह यादव 15 अगस्त को देंगे अखिलेश को जवाब!

मुलायम सिंह यादव 15 अगस्त को देंगे अखिलेश को जवाब!
X
इटावा में 15 अगस्त को शहीद संदेश यात्रा का आयोजन किया जाएगा. जहां समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी अखिलेश की 'देश बनाओ देश बचाओ' रैली के जवाब में 'शहीद संदेश यात्रा' करेंगे. वहीं इस रैली को सफल बनाने के लिए शिवपाल समर्थकों ने पूरी ताकत झोंक दी है.
बता दें, कि इस कार्यक्रम में मुलायम सिंह यादव मुख्य अतिथि होंगे. जो शहीद संदेश यात्रा को हरी झंडी दिखाएगे. इस यात्रा में शिवपाल यादव भी शामिल होंगे. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ मुलायम सिंह यादव जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
15 अगस्त के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. जिसके तहत करीब 1 लाख लोगों के जुटने को लेकर तैयारी की जा रही है.इस रैली के जरिए शिवपाल सिंह यादव भी अपनी नींव मजबूत कर रहे हैं.
Next Story
Share it