Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में सपा का वर्चस्व बरकरार , पूर्व मंत्री पारसनाथ की बहू अर्चना यादव की हुयी जीत-जेपी यादव

ब्लाक प्रमुख उपचुनाव में सपा का वर्चस्व बरकरार , पूर्व मंत्री पारसनाथ की बहू अर्चना यादव की हुयी जीत-जेपी यादव
X
जौनपुर। पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी से विधायक पारसनाथ की बहू ने बरसठी ब्लाक प्रमुख चुनाव का दिनांक 11अगस्त को नामांक्न किया गय़ा। गौरतलब है कि यह सीट पहले भी समाजवादी पार्टी के कब्जे में थी और इस सीट पर पूर्व मंत्री पारसनाथ की पत्नी हीरावती ब्लाक प्रमुख थी। विगत दिनों उनका देहांत हो गया। जिस कारण यह सीट रिक्त हो गई थी, सपा ने इस बार फ़िर पूर्व मंत्री पारस नाथ यादव के बहू अर्चना को उम्मीदवार बनाया था। वही विपक्ष में रीता मौर्या लड़ रही थी। आज़ सुबह तक़रीबन 8बजे से वोट पड़ रहे थे। परिणाम शाम तीन बजे तक आ गया। कुल सदस्यों की वोट 98 है। कुल वोट 98 पड़े। 2 वोट अमान्य हुये।अर्चना यादव कुल 87 वोट पायी और भाजपा से खड़ी रीता मौर्या कुल 9 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा। जीत के लिये 58 वोट की आवश्यकता थी। वही समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अर्चना यादव वोट पाकर विजयी घोषित हुयी। जिले में समाजवादी पार्टी के नेताओ कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सपा के सभी यूथ संगठन के पदाधिकारी पहुँच कर माल फूल लेकर स्वागत में लगे है।।
Next Story
Share it