BRD अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, पीड़ितों से की मुलाकात
BY Suryakant Pathak13 Aug 2017 6:16 AM GMT

X
Suryakant Pathak13 Aug 2017 6:16 AM GMT
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई दिल दहला देने वाली घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल पहुंच गए हैं। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी हैं।
आपको बता दें कि गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से 32 बच्चों की मौत हो गई। पिछले 7 दिनों में मौत का आंकड़ा 60 के पार पहुंच चुका है। सीएम योगी खुद तीन दिन पहले ही इस अस्पताल का दौरा कर चुके हैं, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी घटना हो गई।
थोड़ी देर में मीडिया से बातचीत करेंगे सीएम योगी।
सीएम योगी ने पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
यूपी सरकार गोरखपुर हादसे की क्या जांच करेगी जब खुद सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि यह हादसा ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुआ है- कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा बीआरडी अस्पताल पहुंचे चुके हैं।
इंसेफिलाइटिस से आज भी बीआरडी अस्पताल में चार साल के बच्चे की मौत।
Next Story