छात्रो ने खून देकर बचाई दुधमुही बच्चे के जान-जेपी यादव

जौनपुर: कहते हैं कि आज भी दुनिया में इंसानियत जिंदा हैं, कुछ ऐसी ही मिसाल सदर तहसील नईगंज के छात्र अभिषेक यादव के घनिष्ट मित्र अमित यादव और अखिलेश यादव पेश की। समाजसेवी अभिषेक के पास ओम साइँ हास्पीटल के बाल रोग डॉ. अभिषेक मिश्रा के तक़रीबन शाम पाँच बजे फोन आया की आपके मुहल्ले मुरादगंज के बेहद गरीब व्यक्ति प्रियांशु का दुधमुही पंद्रह माह का बच्चा कई दिनो से बीमार होने के वजह से रक्त कम हो गया है। इसे रक्त आवश्कता है। रक्त कम होने की वजह से मौत के करीब पहुँच गया है।
उन्होंने कहा इनकी जान बचाने के लिये करीब 1 यूनिट की रक्त चाहिये। डॉक्टर ने बताया कि खून की कमी है अगर तुरंत ब्लड की व्यवस्था नहीं हुई तो जान जा सकती है। यह सुनकर अभिषेक के होश उड़ गए। उन्होंने ने सोचा कई उमीदे रख कर डॉक्टर साहब ने फोन किया है। आनन फानन जिला अस्पताल पहुँचे। लेकिन जहाँ डॉ.कुशवाहा ने बताया जिस ग्रुप के आवश्कता है।इस समय उपलब्ध नहीँ है हमारे पास। फ़िर क्या अपने मित्रों को फोन कर रक्त देने देने की निवेदन किया जहाँ तत्काल तैयार हो गये। जलालपुर के अमित यादव और अखिलेश यादव ने ईशा हास्पीटल पहुँच कर खून दिया। वही माता पिता ने भगवान का दर्जा दे दिया। जान बचने पर परिवार में खुशी का माहौल है। डॉक्टरों के अनुसार अब बच्चे की जान खतरे से बाहर है। मौके पर पहुँचे सपा युवाजन सभा के अध्यक्ष अमित यादव ने कहा पेश की सामाजिक सद्भाव की मिसाल आपसी भाईचारे के अलावा मानवता की मिसाल कायम कर लिया है। आज एक बच्चे की जान बचाने पर पूरे मोहल्ले में हर कोई प्रशंसा करता दिखा रहा है