Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाह ! महराज वाह ! राजनीति में माहिर हो गए है, गोरखपुर में मौत का कारण गंदगी है

वाह ! महराज वाह ! राजनीति में माहिर हो गए है, गोरखपुर में मौत का कारण गंदगी है
X
इलाहाबाद - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में मौत के कारण को गंदगी माना है। प्रदेश के दौरों के क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इलाहाबाद में थे। इलाहाबाद में आज उन्होंने गंगा ग्राम सम्मेलन व स्वच्छता रथ के कार्यक्रम में शिरकत की।
मुख्यमंत्री ने कहा देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का अभियान चला रखा है। गंदगी के कारण ही बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि गोरखपुर में भी बीते पांच-छह दिन में मौत का कारण गंदगी ही है। हमारे आसपास गंदगी होने के कारण ही बीमारियां फैल रही हैं। गोरखपुर तथा पास के क्षेत्रों में इंसेफ्लाइटिस बीमारी का वायरस आसपास की गंदगी तथा गंदे पानी में पनपता है। जिसके कारण लोग बीमार होते हैं। बीमार लोग ही अस्पताल में भर्ती होते हैं। अगर हम साफ-सफाई से रहेंगे तो बीमारी नही होगी। इसके बाद ही हम अस्पताल जाने से बचेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हम सफाई अभियान में लगे हैं। हमारा प्रयास है कि हम अक्टूबर 2018 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त कर देंगे। इसमें हम जन सहयोग चाहते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा ग्राम की स्वच्छता की सिद्धि में हम साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से प्रदेश को शौच से मुक्त करने का कारवां बन चुका है। 2018 में यह अभियान पूरा होगा। अभी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बिजनौर, हापुड़ व गाजियाबाद खुले में शौच से मुक्त हो गया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा रूढ़ वादिता छोडिय़े। सरकार बिना समाज के स्वच्छता नहीं ले सकती। समाज आगे चले और सरकार पीछे चलेगी तभी समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उमा जी की चिंता कानपुर के हम जल्द निवारण करने वाले हैं। गंगा नदी की धारा को निर्मल अविरल बनाने को सभी को लगना होगा। प्रदेश में 2019 का अर्धकुम्भ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक सांस्कृतिक आयोजन होगा। इसका रिहर्सल 2018 का माघ मेला होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण इलाकों में दस लाख व शहर में इस वर्ष दो लाख आवास सरकार देने जा रही है। इसमें शौचालय भी होगा।


Next Story
Share it