Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चौतरफा से घिरी योगी सरकार, किसी ने मांगा इस्तीफा तो किसी ने बताया 'नरसंहार'

चौतरफा से घिरी योगी सरकार, किसी ने मांगा इस्तीफा तो किसी ने बताया नरसंहार
X

गोरखपुर में बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से पिछले 48 घंटों के दौरान 36 मासूमों की मौत हो गई है. वजह ये है कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का पैसा बकाया था. इस हादसे के बाद विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध रहा है और उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है.

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस हादसे पर आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा, "यूपी सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है और इसीलिए कह रही है कि विपक्ष इसे स्थिति का राजनीतिकरण कर रहा है. सरकार अपना काम ठीक से नहीं कर रही है. ये सरकार सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं से भिड़ रही है. आपने देखा नहीं कि बरेली और बलिया में क्या हुआ." अखिलेश यादव ने आग कहा, "सरकार इस मामले में सच्चाई नहीं बता रही है. हमने सपा का एक डेलिगेशन तैयार किया जो मेडिकल कॉलेज जाएगी और स्थिति का जायजा लेकर पार्टी और सरकार को उस बारे में बताएगी."

उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साक्षी महाराज ने इस ट्रेजडी पर कहा है कि 36 बच्चों की मौत एक नरसंहार है. उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी होने से ही हुई है.

बसपा सुप्रीमो मायवाती ने कहा है, "इस दर्दनाक घटना के लिए बीजेपी सरकार की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है. ऐसी सरकार के रहते हुए जनता सुरक्षित नहीं रह सकती. मैंने तीन लोगों की टीम तैयार की है जो हॉस्पिटल जाएंगे और मुझे इस स्थिति की पूरी जानकारी देंगे."

Next Story
Share it