गोरखपुर मामले में सही जानकारी नहीं दे रही सरकार - अखिलेश
BY Suryakant Pathak12 Aug 2017 6:50 AM GMT

X
Suryakant Pathak12 Aug 2017 6:50 AM GMT
लखनऊ ।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि गोरखपुर की जो घटना हुई है उसमे सरकार सही जानकारी जनता के सामने नहीं ला रही है । हमने पार्टी के नेता रामगोविंद चौधरी बलराम यादव,सन्तोष यादव सनी को गोरखपुर भेजा है ।
उन्होंने कहा की सरकार के लापरवाही की वजह से मासूमों की जाने गयी हैं ।और सरकार कह रही है कि ऑक्सीजन था जबकि सप्लाई की कम्पनी ने नोटिस दे दिया था..जब जाने जा रही थी तो हॉस्पिटल में मरीजों के भर्ती कार्ड को हटाया जा रहा था...
मेडिकल कालेज के लोगो ने सरकार को कितना बड़ा धोखा दिया ।...पूरा प्रसाशन लगा है कि समाजवादी कार्यकर्ता घर पर न रह पाए ।...बलिया की घटना कितनी बड़ी घटना थी सरकार रोमियो इसक्वायड बना रही थी क्या हुआ पुलिस प्रशासन अपना काम छोड़ कर केवल समाजवादी लोगो के पीछे लगी यही.।..गोरखपुर की घटना कितनी बड़ी घटना है..हम विपक्ष में है हमारी कुछ सीमाएं है हम मदद नही कर सकते पँर आवाज उठा सकते है...
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर मेडिकल कालेज के डॉक्टर को सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए ..सरकार को काम काज करना चाहिए..जनता ने उनको काम करने की लिए चुना है...
बीजेपी के लोग अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहते है इसीलिए समाजवादी लोगों पर आरोप लगा रहे हैं ।
Next Story