Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > 15 अगस्त को लखनऊ के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में चलेंगे मुफ्त शो, देखें डिटेल
15 अगस्त को लखनऊ के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में चलेंगे मुफ्त शो, देखें डिटेल
BY Suryakant Pathak11 Aug 2017 8:00 AM GMT

X
Suryakant Pathak11 Aug 2017 8:00 AM GMT
स्वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के चिह्नित सिनेमाघरों के साथ ही मल्टीप्लेक्स में भी देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएगी। लोगों में देश प्रेम की भावना पैदा करने के उद्देश्य से इन मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देशभक्ति फिल्मों का विशेष शो चलेगा।
ओपन एंट्री के तहत स्कूल-कॉलेजों के चयनित बच्चे यह फिल्म मुफ्त में देख सकेंगे। इस श्रेणी में सिर्फ ऐसी फिल्में ही शामिल होगी, जिसमें नेशनल थीम के साथ देशभक्ति का जज्बा भरने की क्षमता होगी।
प्रभारी अधिकारी व एडीएम सिटी पूर्वी वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मल्टीप्लेक्स में आयोजित होने वाले मुफ्त शो को देखने के लिए ओपन एंट्री रखी जाएगी, जिसका चयन एडीएम टीजी एवं उपायुक्त मनोरंजन कर की निगरानी में होगा।
साथ ही 15 अगस्त की शाम गांधी भवन सभागार में भी एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। शाम 5 बजे से सर्वधर्म सभा होगी तथा शाम 7 बजे से भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इसके अलावा 14 तथा 15 अगस्त को सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों, ऐतिहासिक इमारतों अधिष्ठान प्रतिष्ठानों के भवनों पर तिरंगी रोशनी युक्त बिजली की भव्य सजावट, ऐतिहासिक महत्व की प्रतिमाओं के आसपास समुचित साफ -सफाई कर इनकी रंगाई-पुताई के बाद विद्युत झालरों से सजावट के संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा द्वारा विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं एवं नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों के माध्यम से अस्पतालों, अनाथालयों व नारी संरक्षण गृह में फल एवं मिष्ठान वितरण की व्यवस्था के साथ मलिन बस्तियों में नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी होगा।
Next Story