बिजनेस घराने और संस्थान अपने कार्यक्रमों में श्रीमती यादव को आमंत्रित करने की होड़ में रहती हैं

कन्नौज से लोकसभा सांसद और यूपी के एक्स सीएम अखिलेश यादव की वाइफ डिम्पल यादव का जलवा बॉलीवुड के नामी गिरामी चेहरों के सामने भी फीका नहीं पड़ता। सत्तर और अस्सी के दशक में जवां दिलों की धड़कने बढ़ाने वाली रेखा हों या नए जमाने की हिरोइन करीना कपूर। इन सभी के साथ डिम्पल यादव का अंदाज बिल्कुल जुदा है। हाल ही में उप-राष्ट्रपति चुनाव में डिंपल यादव संसद पहुंचीं तो रेखा के साथ उनकी खास मुलाकात हुई। काफी चर्चा में रही डिम्पल और रेखा की तस्वीर।
डिम्पल यादव समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, विधान मण्डल दल के नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव की धर्मपत्नी हैं जो कि कन्नौज से निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं। उनके तीन बच्चे हैं-अदिति, टीना और अर्जुन। राजनीति में आने से पूर्व डिम्पल अपने परिवार के सदस्यों सहित आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में शामिल थीं।
राजनीतिक क्षेत्र में पहला चुनाव वे हार गयीं लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। अन्तत: उनके पति अखिलेश यादव ने अपने द्वारा जीती गयी कन्नौज लोक सभा सीट उनके लिये खाली कर दी। डिम्पल ने इस सीट के लिये अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
साल 2016 में लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान डिंपल और करीना ने एक साथ मंच साझा किया। दोनों में काफी बनती है। मुलायम और बच्चन परिवार के बीच काफी नजदीकियांं हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान डिम्पल के साथ जया बच्चन ने कई जनसभाओं में शिरकत की और सपा के पक्ष में वोट भी मांगे।
राजनीति में अपने पति का हाथ बटाने के लिये वे मुख्य मन्त्री अखिलेश यादव का ट्वीटर व फेसबुक अकाउण्ट स्वयं देखती हैं। सेलेब्रिटी सांसद बनीं डिम्पल यादव उत्तर प्रदेश में सेलेब्रिटी सांसद के रूप में भी जानी जाती हैं। हर बड़े बिजनेस घराने और संस्थान अपने कार्यक्रमों में श्रीमती यादव को आमंत्रित करने की होड़ में रहती हैं।