Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जमकर फटकार लगाईं

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जमकर फटकार लगाईं
X

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पार्टी सांसदों की क्लास लगाई. इस बैठक में प्रधानमंत्री सांसदों द्वारा आए दिन दिए जा रहे बयानों और संसद में अनुपस्थिति को लेकर नाराज दिखे. पीएम मोदी ने सांसदों से दो टूक कहा कि आप कुछ नहीं है, मैं कुछ नहीं हूं, जो कुछ भी है वो पार्टी की वजह से है. सांसद में आने के लिए आपको बार-बार कहना पड़ता है. मीडिया में सब कुछ छपता है, आपको जो करना है वो कीजिए 2019 में मैं देखूंगा. इसके अलावा भी प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को जमकर फटकार लगाते हुए कई बाते कहीं.

सांसदों को पीएम मोदी की खास हिदायतें

- जितनी मस्ती करनी थी कर ली, अब अमित शाह आ गए हैं.

- बार-बार कहने पर भी सदन में क्यों नहीं आते हैं

- सदन में आने के लिए भी व्हिप क्यों जारी करना पड़ता है

- मीडिया में सब छपता है, करिए जो करना है

- आपको जो करना है करें, मैं 2019 में देख लूंगा

- बार-बार कहने पर मीडिया में बयान क्यों दिए जाते है

- पार्टी ही सब कुछ है, मैं और आप कुछ भी नहीं

इस घटना के बाद से नाराज है पीएम मोदी

आपको बता दें कि 31 जुलाई को राज्यसभा में सरकार के सांसदों की अनुपस्थिति के कारण ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संशोधन को लेकर हुई वोटिंग में विपक्ष का प्रस्ताव पास हो गया था जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी. तभी से पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष सांसदों से खफा बताए जा रहे थे. इसे लेकर मीडिया में भी काफी खबरें छपी थी.

इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी सांसदों के सदन से कई बार अनुपस्थिति को लेकर कहा था कि वे सब कुछ कर सकते हैं लेकिन पार्टी सांसदों की हाजिरी नहीं बना सकते है. यह पार्टी सदस्यों को ही सुनिश्चित करना होगा. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा था कि वह अचानक कभी भी किसी सांसद को बुला सकते हैं. सू़त्रों के अनुसार अगर सांसद संसद सत्र के दौरान सदन में मौजूद हैं तो उन्हें उपस्थित माना जायेगा और अगर वह लॉबी में हैं तब उन्हें गैर हाजिर माना जायेगा.

Next Story
Share it