Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा पूर्व विधायक ने लगवाया, भाजपा वर्तमान विधायक कटवाया तार, दो माह से अंधेरे में डूबा है गांव - जेपी यादव

सपा पूर्व विधायक ने लगवाया, भाजपा वर्तमान विधायक  कटवाया तार, दो माह से अंधेरे में डूबा है गांव - जेपी यादव
X
जलालपुर (जौनपुर) । एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार 24 घंटे के अंदर खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलवाकर शहर तथा गांवों को विद्युत संकट से पूरी तरह निजात दिलाने का प्रयास कर रही है। वही दो विधायक के वर्चस्वो के कारण भीषण गर्मी में 2 माह से पुरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। विद्युत विभाग के जेई द्वारा खंभे मे लगे विद्युत तार को काटकर उठा ले जाया गया है।

ग्रामीणों द्वारा आला अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का कोई निदान हुआ।

मामला विकासखंड मुफ्तीगंज के सुरैला गांव का है। इस गांव के विश्वकर्मा बस्ती व राजभर बस्ती के लिए 2 वर्ष पूर्व विधानसभा केराकत के तत्कालीन विधायक रहे गुलाबचंद सरोज ने गांव की समस्या को देखते हुए 2 लाख 67 हजार रुपए का बजट पास कराकर के गांव में 10 खंबे तथा एक ट्रांसफार्मर लगवाया था। जिसेसे पूरा बस्ती रोशन हो गया था।

गांव वालों का आरोप है कि चुनावी रंजिश को लेकर कुछ सत्ताधारी के सह पर विद्युत विभाग के दबंग जेई ने गांव के खंभे में लगे तार को काट कर उठा ले गया है। और कुछ दिन बाद खंभा तथा ट्रांसफार्मर भी उखाड़ के ले जाने का प्रयास कर रहा था ग्रामीणों ने इस का जमकर विरोध किया। ग्रामीणों का आक्रोश देख वहां से जेई तथा उसके कर्मचारी भाग खड़े हुए। पूरी बस्ती भीषण गर्मी में 2 माह से अंधेरे में डूबा हुआ है।

शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में विधानसभा केराकत के पूर्व विधायक गुलाबचंद सरोज से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राजभर बस्ती के लिए मेरे निधि से ट्रांसफार्मर व खंभा लगवाया गया था। वही वर्तमान विधायक दिनेश चौधरी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि सपा सरकार में खंभा व ट्रांसफार्मर गलत जगह लगवा दिया गया है जिसकी जांच कराई जा रही है अगर वह गलत जगह होगी तो उसे उखड़वाकर सही जगह लगवाया जाएगा। अंधेरे में डूबे गांव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं ऐसा हमें जानकारी नहीं है कि गांव अंधेरे में डूबा हुआ है अगर ऐसी बात है तो उसको भी दिखावा लिया जाएगा।

और अधीक्षण अभियंता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है अगर खंभा तार लगा हुआ है तो उसे उखाड़ा नहीं जा सकता।

सरकार द्वारा जनता को सबका साथ सबका विकास तथा अच्छे दिनो के दिखाए गये सपने ऐसे कारनामो से पूरी तरह फेल हो रही है।अब देखना यह है कि क्या ग्रमिणो को इस अन्धेरे से निजात मिल जाएगा की नही
Next Story
Share it