देश बचाओ, देश बनाओ जनसभा के मंच पर सपा नेताओं में भिड़ंत
BY Suryakant Pathak9 Aug 2017 11:09 AM GMT

X
Suryakant Pathak9 Aug 2017 11:09 AM GMT
वाराणसी: देश बचाओ, देश बनाओ जनसभा के मंच पर सपा नेताओं में भिड़ंत। शास्त्री घाट पर जनसभा में लालू यादव और राजकुमार जायसवाल भिड़े। शास्त्री घाट पर चल रहे समाजवादी पार्टी के देश बचावो देश बनावो जनसभा कार्यक्रम में सपाई नेता आपस में ही भीड़ गए और मंच से ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे।
लालू ने राजकुमार को दी धमकी कहा इनके खिलाफ 15 अगस्त को अखिलेश यादव से की मुलाकात कर अध्यक्ष के उत्पीड़न की करेंगे शिकायत
Next Story