Youwecan के शोरूम का उद्धाटन आज बनारस में :- प्रेम शंकर मिश्र
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 2:25 PM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 2:25 PM GMT
युवराज सिंह ने आज शहर के कैंटोमेंट स्थित JHV शॉपिंग माल में कैंसर पीड़ीतों की सहयता के लिए खुद के द्वारा चलाई जा रही #youwecan रेडीमेड गारमेंट्स के आउटलेट का उदघाटन किया।।
उद्घाटन के पहले उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा है। आम आदमी के बस में उसका इलाज कराना नहीं है, बस इसी को ध्यान में रखकर यह श्रंखला शुरू की गयी है, जिसकी आय को कैंसर पीड़ीतों की मदद के लिए लगाया जाता है।।
युवराज यहाँ अपनी माँ शबनम कौर के साथ पहुंचे हैं।।
पत्रकारों से बात करते करते युवराज भावुक भी हुए, उन्होंने कहा कि कैंसर का इलाज काफी महंगा है इसलिए कैंसर पीड़ीतों और उनके परिवार की हिम्मत बढ़ाने और उन्हें हौसला देने की ज़रुरत है। अगर हम उनसे प्यार से पेश आएंगे और उनके साथ खड़े रहेंगे तो उनको इस खतरनाक रोग से लड़ने की हिम्मत मिलेगी।।
उन्होंने कहा कि मेरी बिमारी के समय मेरी मां और मेरे दोस्तों ने मेरा सपोर्ट किया। जिसकी वजह से आज मै आप सब के बीच मे हूँ।।
युवराज सिंह ने बताया कि youwecan की चैरिटी से अब तक एक से डेढ़ लाख कैंसर पीदीतों को मदद की जा रही है। इस रोग की दवाएं और इलाज बहुत महंगा है। हमारी चेन इन रोगियों की मदद करती है और उनके परिजनों को हौसला देती है ताकि वो अपने मरीज़ को जीने का हौसला दे सकें। वही संस्था द्वारा कैंसर अस्पताल खुलवाने के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि हम मरीजों की दवाइयों का खर्च उठा रहे है आने वाले समय में अस्पताल के बारे में सोचा जायेगा।।
Next Story