Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > गुजरात LIVE: दो विधायकों के वोट रद्द करने के लिए EC पहुंची कांग्रेस, बीजेपी में जश्न शुरू
गुजरात LIVE: दो विधायकों के वोट रद्द करने के लिए EC पहुंची कांग्रेस, बीजेपी में जश्न शुरू
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 12:40 PM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 12:40 PM GMT
गुजरात राज्य के 3 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग के बाद काउंटिंग शुरू हो गई है। इस चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता और कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की साख दांव पर लगी है। अहमद को हराने के लिए बीजेपी ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है। इन राज्यसभा सीटों के लिए 6.30 बजे नतीजे घोषित किए जाएंगे।
जेडीयू के एक विधायक छोटू भाई ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा है कि उन्होंने कांग्रेस को ही वोट दिया है। हालांकि जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश जी ने हमारे गुजरात के MLA छोटू भाई को BJP को वोट करने के लिए कहा और उन्होंने बीजेपी को ही वोट किया है।
वहीं बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस में काउंटिंग से पहले ही जश्न मना रहे हैं।
गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के दो विधायकों का वोट बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में गया है। कांग्रेस ने इन दोनों वोटों को रद्द करने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि दोनों कांग्रेसी विधायकों ने वोटों की गिनती से पहले ही बता कि उन्होंने अमित शाह को वोट दिया है। ऐसे वोट रद्द किए जाने चाहिए। इस बात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। शक्तिसिंह ने कहा कि दोनों विधायकों के वीडियो के साथ अगर छेड़छाड़ हुई है, तो हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे। उन्होंने इसे आपराधिक कृत्य करार दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वोटर अपने वोट को अगर पार्टी के एजेंट के अलावा किसी और को बताता है, तो वो रद्द हो जाता है।
Next Story