बेईमान आम्रपाली को भ्रष्ट अफसरों का संरक्षण
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 10:13 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 10:13 AM GMT
नोएडा आम्रपाली की कंपनियां दिवालिया होना शुरू अब आम्रपाली भिलाई प्रोजेक्ट भी नीलाम होगा नोएडा मुख्यालय के बाद भिलाई प्रोजेक्ट नीलाम होगा पंजाब नेशनल बैंक का 90 करोड़ का लोन है अनिल शर्मा के नाम 90 करोड़ का लोन है 49 एकड़ लैंड में भिलाई में आम्रपाली प्रोजेक्ट कारपोरेशन बैंक आम्रपाली मुख्यालय नीलाम करेगा इतना के बाद आंख नहीं खुली,तो डूबेंगे निवेशक नोएडा अथॉरिटी आम्रपाली की संरक्षक है आम्रपाली के हर कुकर्म,धोखाधड़ी को संरक्षण नोएडा-ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और शर्मा मिले हुए हैं नोएडा मुख्यालय की नीलामी में अथॉरिटी रोड़ा अटका रहा दागी और भ्रष्ट वित्त सलाहकार मैदान में कूदे मनमोहन मिश्रा नोएडा अथॉरिटी के वित्तीय सलाहकार हैं पिछली हुकूमत में सिर्फ मलाईदार पदों पर रहे हैं मिश्रा आम्रपाली को बचाने को मिश्रा ने ताकत झोंकी अथॉरिटी का हवाला देकर नीलामी रोकने की कोशिश बेईमान आम्रपाली को भ्रष्ट अफसरों का संरक्षण
Next Story