छेड़छाड़ केस में पहली बार बोले बराला, 'वर्निका मेरी बेटी, बेटे पर कानून मुताबिक कार्रवाई हो'

आईएएस की बेटी से छेड़छाड़ केस में बेटे पर आरोप लगने के बाद हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया। सुभाष बराला ने कहा कि वर्निका मेरी बेटी की तरह है। उसे न्याय जरूर मिलेगा। विकास के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए। मेरा और बीजेपी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं।
बता दें कि हरियाणा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर वर्णिका कुंडू से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। मामले ने अब राजनीतिक रूप ले लिया और यह दिन प्रतिदिन गरमाता जा रहा है। वहीं मामले में पीड़िता वर्णिका कुंडू और उसके पिता खुलकर सामने आ गए हैं। वर्णिका का कहना है कि वह पीछे नहीं हटेगी और आरोपियों को सजा दिलवा कर रहेगी, चाहे कोई भी जो मर्जी कर ले। दूसरी ओर, मामले में चंडीगढ़ पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं। पहले सीसीटीवी फुटेज गायब हो गए, अब पुलिस 5 सीसीटीवी फुटेज मिलने का दावा कर रही है।