44 में से 1 MLA ने मारी पलटी, मुस्किल में अब पटेल
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 8:45 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 8:45 AM GMT
अहमदाबाद : गुजरात में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। 4 बजे से मतगणना का काम शुरू होगा और शाम 6 बजे तक रिजल्ट आ जाएंगे। चुनावों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल की साख दांव पर लगी हुई है। इस बीच कांग्रेस में क्रॉसवोटिंग की बात खुलकर सामने आ चुकी है, जिससे पार्टी के साथ-साथ पटेल की धड़कनें भी बढ़ी हुई हैं। बेंगलुरु और फिर आणंद के रिजॉर्ट में ठहराए गए 44 विधायकों में से एक विधायक ने भी बीजेपी को वोट दिया है। साणंद से विधायक करमसी भाई पटेल ने क्रॉसवोटिंग की है। वहीं, कांग्रेस ने क्रॉसवोटिंग करने वाले विधायकों पर कार्रवाई की बात कही है।
गुजरात के कांग्रेस प्रभारी अशोक गहलोत ने कांग्रेस के 8 विधायकों के क्रॉसवोटिंग की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि क्रॉसवोटिंग करने वाले विधायकों को कांग्रेस से सस्पेंड किया जाएगा। हालांकि गहलोत ने कहा कि इन 8 विधायकों में से 2 ने वोट देते वक्त ही बैलट दिखा दिया जबकि यह मतदान गुप्त होता है। ये दोनों विधायक राघवजी पटेल और धर्मेंद्र जडेजा बताए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि नियमानुसार इन दोनों का मत अवैध माना जाएगा लेकिन उन्हें बैलट बॉक्स में रखा गया है। गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ने दोनों विधायकों के वोट दिखाने पर आपत्ति जाहिर की है और काउंटिंग के समय एक बार फिर आपत्ति दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि अहमद पटेल आसानी से जीत रहे हैं।
अहमद पटेल को जीत के लिए 45 वोटों की जरूरत है। कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके शंकरसिंह वाघेला उन्हें वोट न देने की बात खुलकर स्वीकार कर चुके हैं। इसके अलावा वाघेला के समर्थक और कांग्रेस के 5 बागी विधायकों ने भी क्रॉसवोटिंग की है। वे यह बात खुलेआम स्वीकार चुके हैं। कांग्रेस के रणनीतिकारों ने रिजॉर्ट में ठहरे सभी 44 विधायकों को एक साथ वोटिंग के लिए लाने का फैसला किया। इन विधायकों में से एक विधायक की क्रॉसवोटिंग अहमद पटेल के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
Next Story