हम चाहते है सब लोग पार्टी में एक रहे, और पार्टी को मजबूत करे : शिवपाल
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 8:32 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 8:32 AM GMT
लखनऊ : लोहिया ट्रस्ट में बैठक खत्म, मुलायम सिंह यादव ट्रस्ट से बाहर निकले बैठक में केवल मुलायम,शिवपाल, व भगवती सिंह पहुँचे थे । बैठक में न आने पर कोई नोटिस नहीं देंगे,अगली बैठक में फिर बुलाएँगे,पार्टी को एक करने के लिए कोशिश करेंगे,पार्टी के एम् एल सी टूट रहे है इस पर विचार कर रहे।
इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेता जी की अध्यक्षता में बैठक हुई । सेक्युलर मोर्चे पर मेरे फैसले का थोड़ा इंतेजार और करिये, लोहिया ट्रस्ट में लोहिया जी के विचार प्रचार पर बात हुई।
हम चाहते है सब लोग पार्टी में एक रहे। उन्होंने कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनके निर्णय को ही मानते हैं।
Next Story