Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अलीगढ़ में मामूली सी बात पर डबल मर्डर, मामला दो संप्रदायों से जुड़ा देख प्रशाशन के हाँथ पांव फुले

अलीगढ़ में मामूली सी बात पर डबल मर्डर, मामला दो संप्रदायों से जुड़ा देख प्रशाशन के हाँथ पांव फुले
X
अलीगढ़ - आज रक्षाबंधन के त्यौहार पर भी खून बह गया। यहां मामूली से बात पर दो भाइयों की हत्या कर दी गई। पुलिस पड़ताल में लगी है। व्यस्ततम बाजार रेलवे रोड पर आपसी विवाद में एक चर्चित कचौड़ी बिक्रेता ने दो सगे भाइयों को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया। पिस्टल लहराता हुआ आरोपी फरार हो गया।
मामला दो संप्रदायों से जुड़ा देख आइजी, डीएम, एसएसपी, एडीएम, एसपी सिटी कई थानों के फोर्स, आरएएफ के साथ मौके पर पहुंच गए। बाजार में अफरा-तफरी मच गई, दुकानों के शटर गिरने लगे। आक्रोशित लोगों ने माल गोदाम पर कासगंज डिपो की बस पर पथराव कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सूझबूझ से लोगों को शांत किया।
मोहल्ला सराय बैरागी में बब्बू और उनके छोटे भाई हबीब का परिवार एक ही मकान में रहता है। हबीब और उनकी पत्नी की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इनके छह बेटे सोनू, वसीम, काले, निक्की, आशू और सलीम बब्बू के साथ ही रहते थे और ताऊ के साथ गली के नुक्कड़ पर साइकिल रिपेयरिंग, पंचर जोडऩे का काम करते थे। इसी मोहल्ले में कचौड़ी बिक्रेता चंदनियां, क्वार्सी निवासी सुरेश माली ने किराए पर गोदाम ले रखा है। बताते हैं कि रविवार देर शाम सुरेश और वसीम (27) में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई।
आरोप है कि सोमवार सुबह सुरेश घर से वसीम को बुलाकर ले गया। गली के बाहर दोनों में फिर मारपीट हुई। तभी वसीम का छोटा भाई आशू आ गया। खुद को घिरता देख सुरेश ने लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी। पहले वसीम पर तीन फायर किए, फिर आशू (20) पर मैगजीन खाली कर दी। इससे दोनों की मौत हो गई।
Next Story
Share it