जेडीयू में शामिल होने की बात सिर्फ अफवाह : शिवपाल
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 1:39 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 1:39 AM GMT
इटावा - अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शिवपाल सिंह यादव ने उनके जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होने की बात को अफवाह बताया है। शिवपाल सिंह यादव आज इटावा में अपनी बहन के घर राखी बंधवाने आए थे।
इटावा के जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि उनकी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में शामिल होने की कोई इच्छा नहीं है। अभी तो जो भी खबरें चल रही हैं वह केवल अफवाह हैं। वह रक्षाबंधन पर आज फ्रेंड्स कॉलोनी में अपनी बहन कमला देवी के यहां राखी बंधवाने आए थे।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि किसी भी दल में शामिल होने का उन्होंने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। जो भी बातें चल रही हैं वह सही नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वह नेताजी मुलायम सिंह यादव के साथ हैं और उनके निर्णय को ही मानते हैं। इस बार रक्षाबंधन में मुलायम सिंह यादव इटावा नहीं आए।
तीन भाई अभयराम सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव बहन कमला देवी से राखी बंधवाने उनके घर पहुंचे थे।
Next Story