Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > निर्लज्ज बयान : लड़की से छेड़खानी पर बीजेपी नेता का सवाल- रात को बाहर ही क्यों निकली?
निर्लज्ज बयान : लड़की से छेड़खानी पर बीजेपी नेता का सवाल- रात को बाहर ही क्यों निकली?
BY Suryakant Pathak8 Aug 2017 1:38 AM GMT

X
Suryakant Pathak8 Aug 2017 1:38 AM GMT
आईएएस अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ और पीछा करने का मामला तूल पकड़ रहा है. इस मामले में पार्टी अंदर भी दो धड़ा बन गया है. इस बीच प्रदेश उपाध्यक्ष का एक विवादित बयान भी सामने आया है. इसमें उन्होंने विक्टिम पर ही सवाल उठाया और पूछा कि वह रात को बाहर क्यों निकली थी.
बता दें कि हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर आरोप है कि उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ चंडीगढ़ में एक सीनियर आईएएस की बेटी का पीछा किया. इस मामले में लड़की की शिकायत के बाद मामला भी दर्ज किया गया है. इसे लेकर हरियाणा बीजेपी की खूब किरकिरी हो रही है.
प्रदेश उपाध्यक्ष ने क्या कहा ?
प्रदेश उपाध्यक्ष रामवीर भट्टी ने कहा, "वो लड़की इतनी रात को क्यों घूम रही थी? लड़की को 12 बजे के बाहर नहीं घूमना चाहिए था." भट्टी ने ये भी कहा कि माहौल सही नहीं है और हमें अपनी रक्षा खुद करनी पड़ती है, लड़की को इतनी रात बाहर नहीं घूमना चाहिए था. उधर, पार्टी के अंदर का एक धड़ा सुभाष बराला से इस्तीफ़ा देने की मांग कर रहा है. हालांकि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि क़ानून नियम के मुताबिक कार्य करेगा. पूरे मामले में पार्टी और सुभाष बराला का कोई रोल नहीं है. उन्होंने संकेत दिया कि पार्टी उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
अपनों के घेरे में घिरे बराला
इस मामले में बराला के अपनी ही पार्टी के लोग भी उनके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं. कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि किसी का पीछा करना, हाथ मारकर गाड़ी रोकना या अपहरण की कोशिश करना एक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर सुभाष बराला को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Next Story