Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया
X

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है। सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई माछिल सेक्टर में की है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।वहीं इससे पहले सुरक्षाबलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के पांपोर इलाके के संबूरा गांव में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। मारा गया आतंकी अबू इस्माइल समूह का था। आतंकी का नाम उमेर है। जो कि पाकिस्तानी का रहने वाला था। सेना ने मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल बरामद की थी।

सूत्रों के मुताबिक एक आतंकी अयूब ललहारी और एक अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए। इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस, 50 आरआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

Next Story
Share it