सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, पुलिस ने ही गायब की होगी CCTV फुटेज
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 1:53 PM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 1:53 PM GMT
नई दिल्ली: चंडीगढ़ छेड़खानी मामले को लेकर आज बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वह इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर करेंगे. इसके साथ ही स्वामी ने कहा कि वह कोर्ट कोर्ट मॉनिटर सीबीआई जांच की मांग करेंगे.
बातचीत में स्वामी ने कहा कि वह देश में विश्वास पैदा करने के लिए पीआईएल डालने की सोची है. उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई जानी चाहिए.
स्वामी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने सीसीटीवी फुटेज को गायब कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सत्ता के लोगों से भयभीत है…उनका ट्रांस्फर करा देते हैं…उनका प्रमोशन रोक देते हैं. स्वामी ने कहा कि जब किसी के साथ समाज में अन्याय होता है तो कोई साथ में खड़ा नहीं होता…सब देखते रहते हैं. इसलिए मैंने यह कदम उठाया है ताकि यह संदेश जाए कि लोग खड़े होते हैं.
बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर छेड़खानी का आरोप लगा है. ऐसे में कांग्रेस इस्तीफे की मांग कर रही है. इस पर स्वामी ने कहा कि यह पार्टी को सोचना चाहिए…उन्होंने कोई अपराध तो किया नहीं है…पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को इस बारे में फैसला लेना चाहिए…मैं इसमें नहीं पड़ूंगा. लेकिन जहां कानून व्यवस्था का उल्लंधन हुआ है, मैं वहां जरूर हस्तक्षेप करूंगा.
Next Story