Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

काशी में हुई पहली बार गंगा आरती दोपहर में:--- प्रेम शंकर मिश्र

काशी में हुई पहली बार गंगा आरती दोपहर में:--- प्रेम शंकर मिश्र
X
वाराणसी में रक्षाबंधन के द‍िन चन्द्र ग्रहण का सूतक लगने की वजह से विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती दोपहर में ही करानी पड़ी।।

26 वर्षो में पहली बार ऐसा हुआ जब शाम को होने वाली गंगा आरती दोपहर में संपन्न कराई गई वजह आज लगने वाले चंद्र ग्रहण का सूतक।।

काशी के ज्योतिषियों के अनुसार
आज यानी सोमवार रात में 10 बजकर 52 म‍िनट पर चंद्रग्रहण लगेगा जो कि रात्रि 12 बजेज कर 49 मिनट तक रहेगा।।

ग्रहण से 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है।।
इस दौरान भोजन, शयन और देव मूर्ति के दर्शन और स्पर्श आदि निषेध होते हैं। इसीलिए काशी में सभी मंदिर सूतक काल में बंद रहेंगे।।
ग्रहण के सूतक और ग्रहण काल में स्नान, दान, जप, पाठ, मंत्र, सिद्धि, तीर्थ स्नान, ध्यान, हवनादि शुभ कार्यों का करना कल्याणकारी रहता है।।
Next Story
Share it