काशी में मुस्लिम ऐसे कर रहे शिव भक्तों की सेवा
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 12:56 PM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 12:56 PM GMT
वाराणसी. सावन के आखिरी सोमवार को काशी में गंगा-जमुनी तहजीब की अनोखी मिसाल देखने को मिली। मुसलमान भाई सावन में बाबा भोले का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और कावरियों का पैर धोते और पानी पिलाते दिखे। इनकी हिन्दुओं के प्रति ये यह सेवा लोगों में काफी चर्चा का विषय बनी रही। मोहम्मद रासिद ने बताया, आस्था और बाबा के प्रति अटूट विश्वास हर इंसान को है। 40 सालों से हम कुछ दोस्त बाबा के भक्तों की सेवा करते आ रहे है। ये कोई नजीर नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य है।
बाबा विश्वनाथ के दर्शन को सरस्वती फाटक के पास काफी भीड़ थी। लोग रात से ही लाइन में लगे हुए हैं। मंदिर तक पहुंचते पहुंचते थक जा रहे थे। गर्मी और उमस से निजात दिलाने के लिए कुछ मुसलमान भाइयों ने पानी के पाइप से भक्तों का पैर धोना शुरु किया, जिससे भक्तों को काफी राहत मिली। प्यासे लोगों को पानी भी पीला रहे थे।
वेल्डिंग करने वाले आरिफ इकबाल ने बताया, ''हम लोग ये सेवा तकरीबन 40 सालों से करते आ रहे है। लोग गर्मी और उमस से परेशान न हो, इसलिए उनके पैरों को पानी से धो रहे हैं और प्यासे लोगों को पानी भी पीला रहे। ताकि गर्मी और उमस से राहत मिल सके।''
बिहार से दर्शन करने आई उर्मिला ने बताया, ''हम घंटों से लाइन में लगे थे। गर्मी से हालत खराब हो रही थी, लेकिन इनके इस काम से हम लोगों को काफी राहत मिली। भगवन इनको सलामत रखे।''
Next Story