अखिलेश ने बच्चों-महिलाओं से बंधवाई राखी, नेग में दिए 1-1 हजार
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 11:38 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 11:38 AM GMT
लखनऊ.आज भाई-बहन का त्योहार राखी पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी पार्टी कार्यालय पर राखी बंधवाई। इस दौरान उन्हें राखी बांधने प्रदेश से कई महिलाएं पहुंची। अखिलेश ने राखी बांधने के बाद सभी को 1000 रुपए और मिठाई का पैकेट दिया।
अखिलेश यादव हर साल पार्टी कार्यालय पर राखी बंधवाते हैं। इस दौरान सपा से जुड़ी कई महिला पदाधिकारी उन्हें राखी बांधती हैं। कई महिलाएं तो प्रदेश के दूर दराज के इलाके से भी यहां आती हैं।
अखिलेश को बच्चे भी राखी बांधते हैं। इसी कड़ी में आज कई बच्चों ने अखिलेश को राखी बांधी।
बीजेपी लागू कर रही समाजवादी योजनाएं
अखिलेश ने यहां कहा- ''मैं प्रदेश के सभी लोगों को बधाई देता हूं। रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत खुशी से मनाया जा रहा है। हम संकल्प लेते हैं कि हम बहनों को आगे बढ़ाने का हमेशा काम करेंगे।''
अखिलेश ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा- ''कब्रिस्तान को लेकर प्रधानमंत्री कह गए थे कि समाजवादियों ने कब्रिस्तान तो बनवाए लेकिन शमशान नहीं बनवाए।''
''मैंने सुना है कि नितीश जी और बीजेपी ने बिहार में बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवा रहे हैं। चुनाव के समय यह कहना कि एक वर्ग के लोगों को हम खुश कर रहे हैं और फिर यही योजनाएं लागू करना। हमसे ज्यादा खुश कौन होगा कि वे लोग समाजवादी योजनाएं लागू कर रहे हैं।''
अखिलेश ने बीजेपी में गए एमएलसी को लेकर कहा कि ये लोग डेप्युटेशन पर गए हैं। बचने के लिए गए हैं।
Next Story