लखनऊ मेट्रो की पहली सुरंग बनकर तैयार, LMRC ने बताया ऐतिहासिक क्षण
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 10:18 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 10:18 AM GMT
लखनऊ मेट्रो की सचिवालय से हजरतगंज तक की भूमिगत सुरंग सोमवार को बनकर तैयार हो गई. एक समारोह में मेट्रो की टनल बोरिंग मशीन गोमती को सुरंग की अप लाइन से बाहर निकाल लिया गया है. यह एलएमआरसी और लखनऊ शहर के लिए एक ऐतिहासिक क्षण हैं.
बता दें, कि टनल बोरिंग मशीन 'ब्रेकथ्रू शीर्षक' के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन के एमडी कुमार केशव भी मौजूद थे. इस मौके पर एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि 812 मीटर की यह सुरंग पूरी तरह से तैयार हो गई है और इसे 6 महीने में तैयार कर लिया गया है.
अब टीबीएम को हजरतंगज से निकालकर सचिवालय ले जाया जाएगा और सचिवालय से हुसैनगंज तक की सुरंग बनाने का काम जल्द शुरू होगा.
साहू सिनेमा, हजरतगंज के पास एलएमआरसी साइट के पास जो सचिवालय से हजरतगंज तक राजधानी में 812 मीटर लंबी सुरंग बनाने के बाद यह पिन टीबीएम शाफ्ट से निकल जाएगा. शहर में एक बड़े पैमाने पर तेजी से बुनियादी ढांचा बनाने की दिशा में काम करते हुए शहर में यह एक दुर्लभ तरह की उपलब्धि है.
Next Story