Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा, सेक्टर 7 और 26 इलाके की CCTV फुटेज गायब
छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा, सेक्टर 7 और 26 इलाके की CCTV फुटेज गायब
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 2:46 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 2:46 AM GMT
चंडीगढ़ छेड़छाड़ मामले में नया खुलासा हुआ है. सूत्रों की मानें तो जिस इलाके में छेड़छाड़ हुई थी, उस इलाके के सीसीटीवी फुटेज ही गायब हैं. सेक्टर 26 और सेक्टर 7 के 5 जगहों की फुटेज गायब हैं, इसके बाद एक बार फिर पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लग रहा है.
हरियाणा में बीजेपी नेता के बेटे के द्वारा छेड़छाड़ मामले में अब सियासत गर्माती जा रही है. रविवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसको लेकर ट्वीट किया तो अब कांग्रेस कार्यकर्ता राज्य में जगह-जगह पर इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को इस घटना के विरोध में पुतले फूंके थे.
बता दें कि हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर एक लड़की से छेड़छाड़ और अपहरण करने के प्रयास के आरोप लगे हैं. घटना के वक्त विकास बराला के साथ उसका दोस्त आशीष कुमार भी मौजूद था. पुलिस के मुताबिक दोनों युवक घटना के वक्त नशे में थे. ये घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित युवती देर रात करीब 12.35 बजे सेक्टर 9 से पंचकुला की तरफ जा रही थी.
आरोप है कि टाटा सफारी में मौजूद दो युवकों ने सेक्टर 26 के मार्केट एरिया से पीछा करना शुरू किया. लड़की ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कई उसकी कार को रोकने की कोशिश की और दूसरे किसी रास्ते पर जाने को मजबूर किया.
गिरफ्तारी के बाद जमानत
लड़की की शिकायत के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मगर गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही उन्हें जमानत दे दी गई. जमानत के बाद अब पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. पुलिस पर धाराएं हल्की करने का आरोप लग रहा है. यही वजह है कि राहुल गांधी ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं और बीजेपी सरकार से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
राहुल ने भी की आलोचना
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर इस घटना की आलोचना की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा ''चंडीगढ़ में युवती को किडनैप करने की कोशिश और उसे अपमानित करने वाली घटना की निंदा करता हूं. बीजेपी सरकार दोषी लोगों को सजा दे, न कि ऐसी मानसिकता वालों के साथ खड़ी हो.''
आपको बता दें कि विकास बराला पर पहले धारा 365 और धारा 511 लगाई गई थी. ये दोनों धारा गैर जमानती हैं, और इनमें 7 साल की सजा का प्रावधान है. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने थाने में आरोपी का जूस, कॉफी पिलाकर सत्कार भी किया.
Next Story