Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > कुलपति के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र दिल्ली में अनशन करेंगे
कुलपति के खिलाफ इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र दिल्ली में अनशन करेंगे
BY Suryakant Pathak7 Aug 2017 2:43 AM GMT

X
Suryakant Pathak7 Aug 2017 2:43 AM GMT
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरएल हांगलू से असंतुष्ट छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित मिश्र, उपाध्यक्ष अदील हमजा अपने समर्थक छात्रों के साथ अब दिल्ली में अनशन करेंगे। गुरुवार को हुई प्रेसवार्ता में रोहित ने कहा कि निष्कासन कर कुलपति ने उन्हें आरपार की लड़ाई के लिए विवश कर दिया है। उन्होंने कहा कि लगातार शिकायत करने के बाद भी केंद्र सरकार के स्तर से इस मामले में कुछ नहीं किया जा रहा है इसलिए तय किया गया है कि अब कुलपति के खिलाफ आंदोलन दिल्ली में ही होगा। रोहित और अदील ने संयुक्त रूप से कहा कि उनका निष्कासन गलत है क्योंकि इस कार्रवाई से पहले उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही आरोप पत्र दिया गया। छात्रनेताओं ने कहा कि जिस अनुशासन परिषद की बैठक में निष्कासन का निर्णय होने की बात कही जा रही है वह अनुशासन परिषद नहीं बल्कि कुलपति के चाटुकारों का गैंग है। इस बैठक में शामिल एक शिक्षक पर हॉस्टलों के लिए खरीदे गए बर्तन-फर्नीचर चोरी का आरोप है तो एक शिक्षक की नियुक्ति ही विवादित है। इस शिक्षक द्वारा अपनी मां की बीमारी के नाम पर लाखों रुपये के अनियमित भुगतान लेने का मामला भी पहले सामने आ चुका है।एक शिक्षिका ऐसी हैं, जिन्होंने कभी क्लास लिया ही नहीं तो एक शिक्षक पद की लालसा में कुलपति की हां में हां मिलने में लगे हुए हैं। रोहित ने कहा कि परिषद में बतौर वाह्य सदस्य कानपुर के अरविन्द सक्सेना को रखा गया था, लेकिन वह बैठक में मौजूद ही नहीं थे। प्रेसवार्ता में उपस्थित छात्र नेता आनंद सिंह निक्कू ने कहा कि अगर 72 घंटे में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और छात्र नेता अनुभव उपाध्याय के निष्कासन को वापस नहीं लिया जाता है तो अगला आंदोलन दिल्ली में शुरू किया जाएगा। उधर, सीएमपी डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ पदाधिकारियों की बैठक में छात्र नेताओं के निष्कासन का विरोध किया गया। बैठक में छात्रसंघ महामंत्री अभिनव तिवारी, शशिभूषण त्रिपाठी, प्रखर पटेल, दिपांशु, अमित श्रीवास्तव, अंकित, योगेंद्र, उत्तम आदि उपस्थित थे।
Next Story