Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

नवंबर तक हो सकता है राम मंदिर का निर्माण सुरु -हंसदेवाचार्य

नवंबर तक हो सकता है राम मंदिर का निर्माण सुरु -हंसदेवाचार्य
X
मथुरा : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग जल्द प्रशस्त होगा। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट और केदं्र सरकार दोनों ही गंभीर है। यह बात जगन्नाथ धाम हरिद्वार के पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामानुजाचार्य स्वामी हंसदेवाचार्य महाराज ने वृंदावन आगमन पर गीता आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर बातचीत से इस मसले को हल करने का मौका दिया था, लेकिन सहमति नहीं बनने पर अब सुप्रीम कोर्ट में 11 अगस्त से राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिदिन सुनवाई होगी। जिससे उम्मीद है कि यह सुनवाई नवंबर तक पूरी हो जायेगी और राम मंदिर निर्माण सपना भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि देश अब अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ केदं्र सरकार को भी समझना होगा कि राम मंदिर निर्माण के लिए अब संसद में भी जल्द कानून बनाकर प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि अब देश में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी भाजपा के है। ऐसे में कोई भी बहाना स्वीकार नहीं किया जायेगा। चीन और पाकिस्तान के मुद्दे पर कहा कि पाक और चायना विश्व में अलग-थलग पड़ गए है। आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा हुआ है। यह देखकर दोनों पड़ौसी मुल्कों की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वपटल पर भारत को एक शसक्त पहचान दिलाई है। जिसके बाद से भारत के विरोधियों में हलचल मची हुई है।
Next Story
Share it