Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > सिर्फ 16 घंटे में छूट गया छेड़छाड़ का आरोपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बेटा!
सिर्फ 16 घंटे में छूट गया छेड़छाड़ का आरोपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बेटा!
BY Suryakant Pathak6 Aug 2017 7:37 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 Aug 2017 7:37 AM GMT
हरियाणा में आईएएस की बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. इस मामले में कांग्रेस, बीजेपी सरकार को घेर रही है. पार्टी का आरोप है कि बीजेपी नेता के बेटे को बचाया जा रहा है. उधर, पीड़ित लड़की ने कहा है कि मैं भाग्यशाली हूं जो मैं आम आदमी की बेटी नहीं हूं.
बता दें कि बीजेपी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला और उसके दोस्त आशीष पर एक आईएएस अफसर की बेटी से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. इस मामले में आईएएस की बेटी ने खुद शिकायत की है.
रसूख से 16 घंटे में छूटा आरोपी
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रसूखदार होने की वजह से बराला का बेटा सिर्फ 16 घंटे में छूट गया. क्या कोई आम आदमी भी ऐसे केस में इतनी जल्दी छूट सकता था?
'पीएम ने बेटी बचाने के लिए कहा था बेटा बचाने के लिए नहीं'
तंवर का कहना है कि प्रधानमंत्री ने बेटी बचाने का आह्वान किया था और मनोहरलाल खट्टर सरकार छेड़खानी करने वाले बेटे को बचा रही है. पुलिस पर बेटा बचाने दबाव है नहीं तो छेड़खानी के मामले में इतनी जल्दी कोई कैसे छूट सकता है.
कांग्रेस का आरोप है कि ये मामला चंडीगढ़ का था इस वजह से सुर्खियों में आ गया वरना हरियाणा में ऐसे मामले का पता भी नहीं चलता. कांग्रेस ने सुभाष बराला से इस्तीफा मांगा है.
क्या कह रहे हैं खट्टर और बराला
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सुभाष बराला के बेटे का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बीजेपी या सुभाष बराला से जुड़ा मुद्दा नहीं बल्कि व्यक्ति विशेष का मामला है. चंडीगढ़ पुलिस सक्षम है. वह इस मामले में अपना काम कर रही है. बराला ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार रात हरियाणा के एक सीनियर आईएएस अधिकारी की बेटी ने चंडीगढ़ पुलिस को फोन करके अपने साथ छेड़छाड़ की बात बताई. पुलिस ने जिसे पकड़ा वह हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास बराला था. उसके साथ उसका दोस्त आशीष भी पकड़ा गया. पीड़िता ने इस बीच फेसबुक पर अपने साथ हुए इस कटु अनुभव को साझा किया. पंचकूला जा रही पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपनी टाटा सफारी स्टॉर्म एसयूवी से उसका ग्रेन मार्केट सेक्टर-26 से पीछा करना शुरू किया. पुलिस ने आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई तो दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई.
Next Story