Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दाढ़ी कटवा: चोटी के बाद अब कट रही है दाढ़ी

दाढ़ी कटवा: चोटी के बाद अब कट रही है दाढ़ी
X
महिलाओं की चोटी काटने का मामला सुर्खियों में चल ही रहा है कि अब एक नया मामला सामने आया है। एक तरफ जहां इसकी शिकार महिलाओं हो रही थीं वहीं अब एक पुरुष भी इसके चपेट में आ गया है। दरअसल रामपुर के रहने वाले एक सरदारजी की दाड़ी काटकर किसी ने उनके हाथ में दे दी। उस समय वो घर में बैठे थे।
घर में बैठे एक सरदारजी की दाड़ी काटकर किसी ने उनके हाथ में दे दी। दाड़ी काटने वाला कौन था, सरदार जी को पता ही नहीं चला। हालांकि, पुलिस इस तरह के मामलों को अफवाह मान रही है।
यह मामला रामपुर जनपद के मिलक तहसील क्षेत्र से जुड़ा है। मिलक कोतवाली अंतर्गत चिचौली गांव निवासी जोगिंदर सिंह अपने घर में ही थे कि उनकी दाड़ी काटकर उनके हाथ मे दे दी गई। बकौल जोगिंदर सिंह उनकी दाड़ी काफी बड़ी-बड़ी थी। वह घर में थे कि ऐसा महसूस हुआ, कोई पीछे से आया, उनकी आंखें बंद हो गईं, कुछ ही देर में जब आंखें खुलीं तो कटी हुई दाड़ी उनके हाथ में थी।
हालांकि मिलक पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। उधर, एसपी डा. विपिन ताडा ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें।
Next Story
Share it