Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > नीति आयोग को मिला नया उपाध्यक्ष, राजीव कुमार इनके अनुभव में कोई सानी नहीं
नीति आयोग को मिला नया उपाध्यक्ष, राजीव कुमार इनके अनुभव में कोई सानी नहीं
BY Suryakant Pathak6 Aug 2017 12:47 AM GMT

X
Suryakant Pathak6 Aug 2017 12:47 AM GMT
अर्थशास्त्री राजीव कुमार को नीति आयोग का नया उपाध्यक्ष (वाइस चेयरमैन) नामित किया गया। उनके नाम का ऐलान निवर्तमान उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया द्वारा सार्वजनिक रूप से पद छोड़ने की इच्छा जताए जाने के पांच दिन बाद की गई है। इसके साथ ही एम्स दिल्ली के बालरोग विशेषज्ञ डॉ.विनोद पॉल को आयोग का सदस्य नामित किया गया है।
सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कुमार अपना कार्यभार 31 अगस्त को मौजूदा उपाध्यक्ष पनगढ़िया के पद छोड़ने के बाद संभालेंगे। फिलहाल वह वित्तीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन समिति में कार्यरत हैं। वह सीआईआई के प्रमुख अर्थशास्त्री और एशिया विकास बैंक में वरिष्ठ पदों भी कार्य कर चुके हैं। कुमार को वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय के कामकाज का अनुभव है। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड से भी जुड़े रहे हैं।
बता दें कि 1 अगस्त को पनगढ़िया ऐलान किया था कि 31 अगस्त को वह नीति आयोग की जिम्मेदारी से निवृत्त होकर दोबारा कोलंबिया यूनिवर्सिटी में अध्यापन कार्य करेंगे। पनगढ़िया ने कहा था कि वह यूनवर्सिटी से छुट्टी लेकर आए थे, जिसे अब बढ़ाना संभव नहीं है। वह जनवरी 2015 में नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने थे।
अनुभव में कोई सानी नहीं
उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डीफिल और लखनऊ यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की है।
फिक्की के महासचिव पद और आईसीआरआईईआर के निदेशक व कार्यकारी की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
2006 से 2008 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य के तौर पर कार्य किया।
सऊदी अरब के रियाद स्थित किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के बोर्ड के सदस्य रहे।
इंडोनेशिया के जकार्ता स्थित इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर आसियान एंड एशिया से भी जुड़े रहे हैं ।
Next Story