Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्कूल की दीवार व छप्पर गिरने से 9 बच्चे घायल

स्कूल की दीवार व छप्पर गिरने से 9 बच्चे घायल
X

खैरीघाट। थानानान्तर्गत संचालित एक स्कूल की दीवार व छप्पर गिरने से 9 बच्चे घायल

1- मो0 अकमल 7 वर्ष पुत्र अजमल खान

2- मो0 मोहसिन 11 इमशाद खान
3- मोहित यादव। 5 अमृतलाल यादव
4 भानु प्रताप 12 बलराम यादव
5- नीरज 10 लयकराम
6- प्रदीप 11 रामनरेश यादव
7- इंद्रजीत 10 किशोरी यादव
8- बलराम 10 रामनिवास
9- अवधेश 10 मायाराम यादव

यह बच्चे लल्लूराम नेहरू इंटर कालेज के नाम से संचालित विद्यालय में पढ़ते हैं जहाँ इंटरवल में खेलते हुए कमजोर दीवाल पर रखे छप्पर में लगी टेकानी को हिलाने के कारण हुआ हादसा।
प्राथमिक उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहाँ करवाकर चिकित्सा हेतु विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बहराइच ले जाया गया।
विद्यालय के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से आज मासूम बच्चे अपनी जान पर खेल रहे हैं।
बताते चलें कि इस विद्यालय की न कोई मान्यता अभी तक है और न ही किसी प्रकार का कोई शिक्षा विभाग का पेपर।
अब देखना है कि प्रशासन विद्यालय की इस लापरवाही पर क्या कार्यवाही करता है??

Next Story
Share it