Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बहराइच-नेपाली नदियों का पानी छोड़ने से घाघरा का जलस्तर बढ़ा, घरो मवेशियों को नुकशान

बहराइच-नेपाली नदियों का पानी छोड़ने से घाघरा का जलस्तर बढ़ा, घरो मवेशियों को नुकशान
X

बहराइच। थाना क्षेत्र खैरीघाट के अन्तर्गत अति उपेक्षित ग्राम गड़ेरियांपुरवा में सरयू नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से गांव में काफी हद तक नुकशान हो चुका है ।घाघरा भी खतरे के निशान से ऊपर,जलस्तर बढ़ने से लोगों में दहशत, घाघरा खतरे के निशान से 42 सेमी. ऊपर,घाघरा किनारे रहने वाले ग्रामीणों में दहशत,एल्गिन ओवर ब्रिज के पास का मामला

जिसमे उपेंद्र मोहन पाठक,मनीष कुमार पाठक,साकेत पाठक,विवेक पाठक,चंदन तथा अन्य ग्रमीणों का भारी नुकसान।जिसमे उपेंद्र पाठक का घर गिरा जिसमे काफी नुकसान हुआ जिसमें कोई हताहत नही।

Next Story
Share it