Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उपराष्ट्रपति चुनाव: डमी वोटिंग में NDA के 16 सांसदों ने डाला गलत वोट

उपराष्ट्रपति चुनाव: डमी वोटिंग में NDA के 16 सांसदों ने डाला गलत वोट
X
नई दिल्ली: शनिवार को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज एनडीए की बैठक हुई. एनडीए की इस मीटिंग में सांसदों ने डमी वोट डाला. मजेदार बात ये रही कि तमाम प्रशिक्षण के बावजूद 16 सांसदों ने गलत तरीके से वोट डाला. एनडीए की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू उम्मीदवार हैं, जबकि विपक्ष ने पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
डमी वोटिंग में सांसदों ने क्या गलती की?
वोटिंग स्लिप में पहले नंबर पर विपक्ष के उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी का नाम था और दूसरे नंबर पर एनडीए के उम्मीदवार वेंकैया नायडू का नाम था. सांसदों ने जो गलती उसके उसमें एक बात आमतौर पर देखने को म??%
Next Story
Share it