Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है

जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है
X
उन्नाव - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी छोडऩे वाले विधान परिषद सदस्यों के साथ ही अन्य लोगों के पार्टी से बाहर जाने को लेकर जरा भी चिंचित नहीं हैं। उन्नाव में आज पार्टी के दिवंगत नेता के घर उनको श्रद्धांजलि देने पहुंचे अखिलेश यादव को भरोसा है कि उनकी पार्टी भविष्य में अधिक मजबूत होती जाएगी।
पार्टी के दिवंगत नेता उमाशंकर चौधरी के घर श्रद्धांजलि देने पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव उन्नाव की पुरवा तहसील क्षेत्र के गांव नवाब पहुंचे। उन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद में उन्होंने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी के कुछ विधान परिषद सदस्य पार्टी छोड़कर चले गए हैं। इस बात की हमको जरा भी चिंता नहीं है। जिनको जाना है, उनको कोई भी रोक नहीं पाएगा। यह तो उनकी फितरत है। पहले भी कहीं और थे। समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। अब फिर छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अब समाजवादी पार्टी की नई पौध तैयार हो रही है। यह नई पौध जल्दी ही अपने तेवर व कलेवर में होगी।
अखिलेश यादव ने इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जनता का विश्वास और भरोसा तोड़ा है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए आंदोलन में मरने वाले शिक्षामित्रों के परिवार के लोगों को प्रदेश सरकार से 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है।
Next Story
Share it