Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रभात मित्तल का इस्तीफा

उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन प्रभात मित्तल का इस्तीफा
X
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अध्यक्ष के बाद अब उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के चेयरमैन प्रभात मित्तल ने अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इलाहाबाद से अपना सारा सामान पहले ही लखनऊ भेज दिया था।
बुधवार दोपहर ही वह इलाहाबाद से लखनऊ आ गए थे। आज दोपहर उन्होंने अपना इस्तीफा प्रमुख शिक्षा को सौंप दिया। उनका कहना था कि हर सप्ताह लखनऊ से यहां आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। इस्तीफा देने के बारे में पहले से विचार कर रहे थे।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भंग कर नया आयोग गठित करने के सरकार के फैसले के बाद से ही दोनों संस्थाओं के चेयरमैनों के इस्तीफा की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। सूत्रों के मुताबिक दोनों संस्थाओं के चेयरमैनों को लखनऊ बुलाकर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया था।
प्रभात मित्तल ने उच्चतर सेवा आयोग में 27 अप्रैल 2016 को चेयरमैन का पद संभाला था। उन्हीं के समय विज्ञापन संख्या 46 के तहत सबसे ज्यादा विवादित रही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का परिणाम जारी होने के साथ इंटरव्यू हुआ और चयनित अभ्यर्थियों की 28 जुलाई से ज्वाइनिंग शुरू हुई।
इसके साथ विज्ञापन संख्या 47 के तहत 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विज्ञापन संख्या 47 तथा 284 प्राचार्य की भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 48 भी उन्हीं के कार्यकाल में जारी हुआ। माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा विवादित विज्ञापन संख्या 46 का परिणाम जारी करने और साक्षात्कार कराकर चयनितों को ज्वाइनिंग देने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से ही वह सरकार की आंख की किरकिरी बन गए थे।
Next Story
Share it