आरएस यादव के सीए के घर ईडी का छापा
BY Suryakant Pathak3 Aug 2017 2:20 AM GMT

X
Suryakant Pathak3 Aug 2017 2:20 AM GMT
जिला जेल में निरुद्ध निलंबित एआरटीओ आरएस यादव के सारे राजदारों पर शिकंजा कसने लगा है। बुधवार को बनारस पहुंची ईडी की टीम ने आरएस यादव के सीए के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की। ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही कई अन्य लोग घरों से लापता हो गए हैं। ईडी की टीम उसके चालक और होटल वेस्ट इन भी जा सकती है। हालांकि अभी टीम सीए एसके द्विवेदी से पूछताछ और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। ईडी आरएस यादव की नामी-बेनामी संपत्तियों की जांच करने में जुटी है और इसके चलते बनारस के अलावा आरएस के कोलकाता, गोरखपुर समेत सभी ठिकानों पर भी एजेंसी कार्रवाई कर रही है।
Next Story