Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आरएस यादव के सीए के घर ईडी का छापा

आरएस यादव के सीए के घर ईडी का छापा
X
जिला जेल में निरुद्ध निलंबित एआरटीओ आरएस यादव के सारे राजदारों पर शिकंजा कसने लगा है। बुधवार को बनारस पहुंची ईडी की टीम ने आरएस यादव के सीए के घर और दफ्तर में छापामार कार्रवाई की। ईडी की कार्रवाई की भनक लगते ही कई अन्य लोग घरों से लापता हो गए हैं। ईडी की टीम उसके चालक और होटल वेस्ट इन भी जा सकती है। हालांकि अभी टीम सीए एसके द्विवेदी से पूछताछ और दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। ईडी आरएस यादव की नामी-बेनामी संपत्तियों की जांच करने में जुटी है और इसके चलते बनारस के अलावा आरएस के कोलकाता, गोरखपुर समेत सभी ठिकानों पर भी एजेंसी कार्रवाई कर रही है।
Next Story
Share it