Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एकेटीयू के निलम्बित कुलसचिव यूएस तोमर बर्खास्त

एकेटीयू के निलम्बित कुलसचिव यूएस तोमर बर्खास्त
X
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल और चांसलर राम नाईक ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के निलंबित कुल सचिव यूएस तोमर को बर्खास्त कर दिया है. तोमर पर लगे भ्रष्टचार के आरोप जांच में सही पाए गए थे, जिसके बाद राज्यपाल ने ये फैसला लिया.
इससे पहले यूएस तोमर वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार के आरोपों को वजह निलंबित किए जा चुके हैं. उन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरुद्ध 44 महाविद्यालयों को संबद्धता देने आदि कई आरोप हैं.
राज्यपाल राम नाईक ने नवंबर 2015 में आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीकांत त्रिपाठी व सदस्य प्रो. गुरदीप सिंह व एससी मिश्र बनाए गए थे. इस समिति ने 31 मई, 2017 को 483 पेज की अंतिम जांच रिपोर्ट कुलाधिपति को सौंपी थी.
समिति ने तोमर पर हाईकोर्ट में विश्वविद्यालय की ओर से सही पैरवी न करने और जान-बूझकर तथ्यों को छिपाने आदि आरोपों को सही पाया. इसके अलावा विश्वविद्यालय की वेबसाइट संबद्धता के लिए सर्वर के उपयोग से जुड़े आरोप भी सही पाए गए हैं.
दूसरी ओर समिति ने तोमर की नियुक्ति से जुड़े आरोपों पर उन्हें क्लीनचिट दी है. जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब निलंबित कुलसचिव तोमर को कुलाधिपति एवं राज्यपाल राम नाईक के समक्ष 15 जून से पहले अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया. न्याय के नैसर्गिक सिद्धांतों के तहत राज्यपाल ने उन्हें यह अवसर दिया था.
Next Story
Share it