Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

दमन-दीव में फरमान- ऑफिस में सहकर्मी को राखी बांधें महिलाएं, विवाद के बाद आदेश वापस

दमन-दीव में फरमान- ऑफिस में सहकर्मी को राखी बांधें महिलाएं, विवाद के बाद आदेश वापस
X

रक्षाबंधन को लेकर केंद्र शासित प्रदेश दीव और दमन में सरकार का एक आदेश चर्चा का विषय बन गया है. यहां के एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल ने आदेश दिया था कि रक्षा बंधन को सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी, और दफ्तरों में महिला कर्मी अपने सहकर्मियों को राखी बांधेगी. हालांकि, इस फैसले पर हुए बवाल के बाद इस फैसले को वापिस ले लिया गया है.आपको बता दें कि पूरे देश में अगले सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. जारी किए गए इस आदेश में कहा गया था कि 7 तारीख को रक्षाबंधन का कार्यक्रम मनाया जाएगा, इसके बाद 8 अगस्त तक सभी की उपस्थिति की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी. इस आदेश को राज्य के सभी बड़े अधिकारियों को सर्कुलेट किया गया था.

Next Story
Share it