CM योगी के निरीक्षण के दौरान रोने लगे ये पति-पत्नी
BY Suryakant Pathak2 Aug 2017 8:32 AM GMT

X
Suryakant Pathak2 Aug 2017 8:32 AM GMT
सीएम योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के एसजीपीजीआई निरीक्षण के लिए पहुंचे। उनके पहुंचने से पहले वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। सीएम के निरीक्षण के दौरान मरीज और तीमारदारों का सामना उनसे न हो इस बात का भी पूरा खयाल रखा गया। जहां-जहां सीएम जा रहे थे वहां जाने से सभी को रोका जा रहा था। इसी बीच गंभीर रूप से बीमार नवजात को लेकर पहुंचे मां-बाप भी वहां फंस गए। बच्चे की हालत बहुत गंभीर थी और मां-बाप उसे डॉक्टर को नहीं दिखा पा रहे थे। परेशान होकर वे रोने लगे।
योगी आदित्यनाथ 10.30 बजे एसजीपीजीआई पहुंचे। सबसे पहले वह ओपीडी में गए वहां उन्होंने सैंपल कलेक्शन देखा। इसके बाद उन्होंने पल्मोनरी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां किसी को नहीं जाने दिया गया। यहां वह करीब 15 मिनट रुके। इसके बाद सीएम न्यू ओपीडी गए लेकिन वहां निर्माण कार्य चल रहा था इसलिए ग्राउंड फ्लोर से ही चले आए। इसी दौरान फर्रूखाबाद से आए पति-पत्नी सुरक्षाकर्मियों के घेरे में फंस गए।
मां मंजू ने बताया कि 15 दिन पहले उसने बेटी को जन्म दिया था। उसे पीलिया हो गया है। बच्ची को इमरजेंसी ले गए जहां से पीएमएसएसवाई बिल्डिंग रेफर कर दिया गया। दंपति समझ नहीं पाए और न्यू ओपीडी पहुंच गए। यहां सीएम के दौरे के कारण फंस गए। दोनों सुरक्षाकर्मियों और पुलिस से गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी। बच्ची की बिगड़ती हालत देखकर दोनों रोने लगे। उन्होंने बताया कि उनके एक बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है और डॉक्टरों ने बताया है कि अंजू अब मां भी नहीं बन सकती। काफी देर मशक्कत के बाद जब मीडिया ने दखल दिया तो बच्ची को इलाज मिल सका।
Next Story